डिब्रूगढ़ जेल में बंद वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह श्री खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ेगा। इसे लेकर अमृतपाल की माता बलविंदर कौर ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वह पार्टी बाजी से उठकर सच्चे बंदे का साथ दें। अमृतपाल युवाओं की दिलों की धड़कन है।
लोगों के प्यार के कारण ही राजनीति में आए - बलविंदर कौर
अमृतपाल की माता ने आगे कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा इक्टठे होंगे ताकि हमारी ताकत बढ़े। प्रशासन ने अमृतपाल को दबाया है पर लोग अभी भी उसे बहुत प्यार करते हैं। लोगों के प्यार के कारण ही वह राजनीति में आए। नहीं तो वह राजनीति में आना नहीं चाहते थे। उन्होंने लोगों की भावनाओं कद्र की, जिसके बाद यह फैसला लिया।
गंदी राजनीति नहीं करना चाहते - पिता तरसेम सिंह
वहीं अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि हम गंदी राजनीति नहीं करना चाहते हैं। मैदान खुला है जिसे चुनाव लड़ना है वह लड़ सकता है। विरसा वल्टोहा न हमें सपोर्ट कर रहे हैं और न ही हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सिख कौम के लीडर कभी भी अपना दर्द खोलकर इतनी जल्दी लोगों के सामने नहीं बताते। जिस दिन कौम के लीडरों ने आंखें बंद कर ली उस दिन लोग रोएंगे।