गुड मॉर्निंग जी। दिल्ली में AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। भारत में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। वहीं यूपी के कासगंज में तालाब में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई है। किसान प्रीतपाल को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार आमने-सामने आ गई हैं।
देश-दुनिया की खबरें
भारत में 1 जुलाई से लागू होंगे तीन क्रिमिनल लॉ
3 नए क्रिमिनल लॉ को 1 जुलाई 2024 से लागू कर दिया जाएगा। जिसकी शनिवार( 24 फरवरी) को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नए कानून के लागू होने के बाद जो धाराएं अपराध की पहचान बन चुकी थी उनमें भी बदलाव होगा। पढ़ें पूरी खबर
यूपी के कासगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 24 लोगों की मौ+त
उत्तरप्रदेश के जिला दरियावगंज के कासगंज निकट 52 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई है। हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में AAP 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। दिल्ली में AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेग जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ की सीटों को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
संगरूर में गतका कर रहे युवक को आग लगी
संगरूर में शुक्रवार को श्री गुरु रविदास महाराज जी के नगर कीर्तन के दौरान गतका करते हुए एक सिख युवक आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण गतका देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा अरेस्ट
विजिलेंस ने चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में 4 हमलावरों ने घर में घुसकर परिवार को धमकाया
जालंधर के आबादपुरा में 4 हमलावरों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही हमलावरों ने घर में रह रहे लोगों को गोली मारने की धमकी भी दी। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में लाखों रुपए की नगदी और 20 लाख के गहने लेकर चोर फरार
जालंधर के मॉडल टाउन के सत करतार नगर के घर में से चोर लाखों रुपए की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस को दी गई है। पीड़ित महिला गुरदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर श्री सहज पाठ था। पढ़ें पूरी खबर
मोगा में डबल मर्डर, 3 दोस्तों ने पहले की NRI की हत्या
पंजाब के मोगा में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव मेहना के पास नाले में 17 साल के युवक का शव मिलने के बाद इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
अक्षय कुमार अमृतसर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को भाजपा अमृतसर की सीट से चुनाव लड़वाना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर
SKM ने जारी किया हफ्ते भर का प्लान, किसानों का कैंडल मार्च आज
किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। किसानों ने दिल्ली चलो अभियान को 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया है। किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर टेंट लगाकर डेरा डाले हुए हैं। जब तक केंद्र सरकार के साथ उनकी मांगों को लेकर आम सहमति नहीं बन जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
धरने पर जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौ+त
फरीदकोट से शनिवार सुबह शंभू बॉर्डर पर धरने के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्राले ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली खेतों में जाकर पलट गई। हादसे में एक किसान की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
प्रीतपाल को लेकर आमने-सामने पंजाब और हरियाणा सरकार
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने किसान प्रीतपाल सिंह को पंजाब सरकार को सौंपने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
इस तिथि पर पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र और सुकर्माण योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:11 से 12:57 रहेगा। राहुकाल 16:49 से 18:13 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आप अपने दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपना कर रखें ताकि काफी सारी समस्याओं से मुक्त हो सके। व्यापार में आपको अच्छी सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। निजी विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। भौतिक वस्तुओं पर आप पूरा फोकस बनाए रखेंगे। व्यापार में सक्रियता रहेगी और करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना रहेगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। लाभ के अवसरों पर आप पूरा ध्यान देंगे। धार्मिक कार्य में आपकी खूब रुचि रहेगी। घर परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलती दिख रही है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलेगा। नई योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी नौकरी के प्रयास तेज रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई ढील ना दें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपनों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए सावधान रहें और वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने कामों को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में कठिन परिश्रम करना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। आपको किसी काम में जोखिम उठाने से बचना होगा। विद्यार्थी किसी परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी काम में आप उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। आप बड़ों के प्रति आदर और सम्मान का भाव बनाए रखें। आपको कुछ अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। धर्म कर्म के कार्यों के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी। आप कुछ नए लोगों का विश्वास आसानी से जीत पाएंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा और कामकाज के मामलों में दिन अच्छा रहेगा। आपके करीबियों की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल से एक अच्छी जगह बनाने के लिए रहेगा और आपको व्यवसाय में अच्छे अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूरा कर पाएंगे, लेकिन किसी को उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें।