संगरूर में शुक्रवार को श्री गुरु रविदास महाराज जी के नगर कीर्तन के दौरान गतका करते हुए एक सिख युवक आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण गतका देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं यह पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आया है।
सर्कल बनाते हुए हादसा
गतका देखने के लिए आसपास 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे। गतका करने के लिए सिख युवक बोतल में पेट्रोल भरकर सर्कल बना रहा था। लेकिन इस दौरान अचानक आग लग गई। वहीं शरीर पर पेट्रोल लगा होने की वजह से युवक भी इसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद वह तड़पता हुआ इधर उधर भागने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद निहंगों ने लगी आग को बुझाया।