उत्तरप्रदेश के जिला दरियावगंज के कासगंज निकट 52 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई है। हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं अभी मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
गंगा स्नान करने जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने के लिए लगभग 52 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे। लेकिन ग्राम गढ़ई के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे तालाब में पलट गई। जिसके बाद घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मच गई। वहीं सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं।
मृतकों की हुई पहचान
वहीं इस हादसे में मरने वालों की पहचान कसा गांव की शकुंतला, शिवानी, गायत्री, उमा देवी, रामबेटी, रामलता, सपना, जविता, कुलदीप, कार्तिक पुत्र राजेश, अंशुली पुत्री राजेश, देवांशु पुत्र भूरे और अवनेश पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है।
मुआवजा का ऐलान
हादसे में मरने वालों के परिजनों को सीएम योगी ने 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। साथ में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है।