पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने किसान प्रीतपाल सिंह को पंजाब सरकार को सौंपने के लिए कहा है। ताकि पंजाब सरकार उसका फ्री में ईलाज करवा सके।
अस्पताल में चल रहा है ईलाज
आपको बता दें खन्नौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में प्रीतपाल सिंह जख्मी हो गया था। जख्मी हालत में उसे रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। इसी को लेकर पंजाब के सेक्रेटरी ने हरियाणा के सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है।
बिक्रम मजीठिया ने उठाया था मुद्दा
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने प्रितपाल सिंह का मुद्दा उठाया था। मजीठिया ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि खन्नौरी बॉर्डर पर पंजाब से हरियाणा पुलिस पंजाबी नौजवान किसान प्रीतपाल सिंह को उठा कर ले गई। जिसके साथ मारपीट की गई।