शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी ने आज चंडीगढ़ में मीटिंग की। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि अकाली दल नगर निगम चुनावों को लड़ेगी। इसकी घोषणा डॉ. दलजीत चीमा ने की है। उन्होंने कहा जल्द होने वाले नगर निगम के चुनावों में अकाली दल ने लड़ने का फैसला किया है।
नगर निगम चुनावों में उतारेगी उम्मीदवार
डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि आगामी नगर निगम के चुनावों में अकाली दल अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। अकाली दल ने यह फैसला उस समय लिया है जब उनके सीनियर नेता श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से मिली धार्मिक सजा काट रहे हैं। पर बावजूद इसके वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
नहीं लड़ा था उपचुनाव
आपको बता दें कि पिछले महीने पंजाब में हुए 4 सीटों पर उपचुनाव में न लड़ने का फैसला लिया था। क्योंकि उस समय पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को तनखैया करार दिया हुआ था और उन्हें सजा भी नहीं मिली थी। जिस वजह से पार्टी ने उपचुनाव में न लड़ने का फैसला किया था।