ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा में पैराशूट न खुलने से एयरफोर्स अफसर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उन्होंने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई, लेकिन कुछ खराबी की वजह से उनका पैराशूट समय से नहीं खुल पाया। इस वजह से वह सीधा नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
टेक्निकल वजह से हुआ हादसा
रामकुमार तिवारी आगरा में एयरफोर्स के वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। हादसे के समय वह जवानों को पैरा जंप की ट्रेनिंग दे रहे थे। वह जैसे ही कूदे। किसी टेक्निकल वजह से उनका पैराशूट नहीं खुल पाया। जिसके करण वह सीधे जमीन पर आकर गिर पड़े।उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पत्नी हुई बेहोश
बता दें कि रामकुमार तिवारी आगरा में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी प्रीति तिवारी और दो बेटे यश और कुश हैं। पत्नी प्रीति तिवारी को जैसे ही मौत की खबर मिली, वह बेहोश हो गईं।