खबरिस्तान नेटवर्क:भारतीय सेना ने बुधवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आंतकवादी कैमपों पर हवाई हमले करके पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है । यह भारत के लिए बहुत गर्व वाली बात है । एक तरफ, फिल्म इंडस्ट्री के कई दिगज सितारों ने सोशल मीडिया पर इस बड़े कदम पर अपनी खुशी जताई है इसी के साथ अब पाकिस्तानी कलाकारों की प्रतिक्रिया सामने आई है , जिस अनुसार उन्होनें 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'कायरतापूर्ण' कहा है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा कान ने फातिमा बीटो के टवीट को रिपोरट करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' कहा । उसने आपने देश की सुरक्षा के लिए ही पराथना की । अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझी की ओर लिखा की “सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अला हमारे देश की रक्षा करे , सदबुद्धि आए.आमीन
इसी के साथ ही पाकिसतान अदकारा हानिया आमीर , जो कि भारत में काफी मशहूर है, उन्होनें भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक शब्द में प्रतिक्रिया की है , उन्होनें भी पाकिस्तानी आंतकवादी कैमपों पर हमले को 'कायरतापूर्ण' बताया ।
जैसे कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दि गई है। इनमें हनिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर समेत कई पाकिस्तानी सितारों के नाम भी शामिल हैं।