खबरिस्तान नेटवर्क। पूरे देश में आज 7 मई को मॉक ड्रिल होने जा रही है। यह मॉक ड्रिल देश के 244 जिलों में होगी। जिसमें जम्मू कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे राज्यों के कई जिले आते हैं। वहीं इसी बीच अब पंजाब के 4 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के कारण लिया गया फैसला
फाजिल्का जिला प्रशासन ने विशेष आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं।
वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से लगे 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाईट बंद कर दी गई हैं। ये एयरपोर्ट्स हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर।