जालंधर के मकसुधा मंडी में केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई सरकार से रसोई तक योजना तहत अब रिटेल में 90 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चना दाल 60 रुपए प्रति किलो में बिकेगी। एन.सी.सी.एफ. की तरफ से चना दाल की सप्लाई भेजी गई है। जो मंगलवार सुबह से आम लोगों तक पहुंचनी शुरू हो जाएगी। जिसमे हर एक व्यक्ति को 4 किलों चन्ने की दाल 60 रुपये किलों के हिसाब से दी जाएगी ओर यह सुविधा मंगलवार सुबह 10 बजे मकसूदां सब्जी मंडी के अंदर फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 78 में चना दाल का काउंटर लगा कर रिटेल में दाल बेची जाएगी।
वहीं इससे पहले जालंधर के मकसूदां मंडी में 70 रुपये बिकने वाला प्याज 25 रुपये किलों दिया गया था। जिससे आम जनता को काफी रहत मिली थी।
बिना प्रूफ नहीं मिलेगी चना दाल
एन.सी.सी.एफ. के ब्रांच मैनेजर दीपक ने बताया की प्याज के बाद आम जनता को चार किलो चना दाल बिक्री की जाएगी। जिसमे लोगों से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। मंगलवार की सुबह 10 बजे दाल आम लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। हर रोज सुबह 10 बजे से लेकर सुबह के 11 बजे तक ही दाल की बिक्री की जाएगी। साथ में उन्होंने कहा कि दाल लेने के लिए लोग आधार कार्ड या फिर कोई भी प्रूफ जरूर लेकर आए। बिना प्रूफ के किसी को भी दाल नहीं दी जाएगी।