Actress Preity Zinta agrees that less good romantic films are being made in Bollywood : हाल ही में अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस बात से सहमत होती नजर आईं कि बॉलीवुड में अच्छी रोमांटिक फिल्में कम बन रही हैं। दरअसल प्रीति जिंटा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ एक बातचीत सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और सिनेमा पर बात की। उन्होंने आज के दौर में इंडस्ट्री में रोमांटिक फिल्मों की कमी पर भी खुलकर बात की। साथ ही कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि शायद कुछ बेहतर आइडिया आए।
यूजर ने पूछा प्रीति से सवाल
एक्स पर एक यूजर ने प्रीति जिंटा को मैसेज लिखा, 'मुझे लगता है कि बॉलीवुड में रोमांस, रोमांस के किंग कहे जाने वाले निर्माता यश चोपड़ा के साथ ही खत्म हो गया, क्या आज के समय में हमें बॉलीवुड में अच्छी रोमांटिक फिल्में देखने को मिल सकती हैं'? यश चोपड़ा को रोमांस का किंग माना जाता था। साल 2012 में उनका निधन हो गया।
प्रीति जिंटा को है इंतजार
यूजर के सवाल पर प्रीति ने लिखा, 'मेरा भी यही मानना है। हालांकि, उम्मीद है कि कुछ अच्छी स्किप्ट लिखी जाएं और कुछ नए आइडिया कोई ऐसा शख्स लेकर आए, जिसका दिल सही जगह पर है। मैं भी आपकी तरह इंतजार ही कर रही हूं'। प्रीति जिंटा ने यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'वीर जारा' में शाहरुख खान के अपोजिट लीड रोल किया।
अगली फिल्म पर अपडेट
इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म पर भी बात की। एक यूजर ने लिखा, 'आप किसी नई फिल्म में काम कर रही हैं? अगर ऐसा हो तो आपको बड़े परदे पर देखना दिलचस्प होगा। आप 90 के दशक की हमारी पसंदीदा अदाकारा हैं'। इस पर प्रीति जिंटा ने लिखा, 'बहुत शुक्रिया! मेरी नई फिल्म है 'लाहौर 1947', जो अगले साल रिलीज होगी।
लंबे वक्त बाद कमबैक
प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' के जरिए डेब्यू किया था। इसके बाद वे कोई मिल गया, चोरी चोरी छुपके छुपके, दिल चाहता है, वीर जारा जैसी कई चर्चित फिल्मों में नजर आईं। अदाकार जीन गुडइनफ से शादी के बाद विदेश में बस गई हैं। फिल्म 'लाहौर 1947' के जरिए वे लंबे वक्त बाद कमबैक कर रही हैं। इसमें वे सनी देओल के साथ नजर आएंगी।