जालंधर में त्योहार खत्म होते ही ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस और तहबाजारी टीम को आता देख अवैध कब्जाधारी खुद सामान उठाने लगे। पुलिस ने नगर निगम की तहबाजारी टीम के साथ मिलकर शहर बस्ती अड्डा चौक से भगवान वाल्मीकि चौक, प्रभु श्री राम चौक तक अवैध रूप से भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अवैध कब्जे और पार्किंग को लेकर दुकानदारों और लोगों को चेतावनी दी।
ट्रैफिक समस्या को लेकर होगी कार्रवाई
एसपी अमनदीप कौर ने कहा कि सड़क पर गाड़ी खड़ी करना या दुकान लगाना गैर कानूनी है क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम होता है। ट्रैफिक जाम होने के कारण पब्लिक को काफी परेशानियां भी आती है। हमारी यह ड्राइव लगातार चल रही है। उनकी टीम ने चुनाव और त्योहारी सीजन के कारण उन्होंने दुकानदारों की कमाई के साधनों का ध्यान रखते हुए कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन अब दोबारा से ट्रैफिक की समस्या को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है।
शहर में बनाए गए हैं 17 नो टोलरेंस जोन
कमिश्नर के आदेशों के मुताबिक शहर में 17 नो टोलरेंस जोन बनाए हुए हैं। आज के दिन दुकानदारों और रेहड़ी वालों को चेतावनी दी गई है। कल से दोबारा से अवैध कब्जाधारियों और अवैध वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कल से लोगों को दोबारा ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
लवली, क्रिमिका पर कही यह बात
वहीं शहर में क्रिमिका और लवली जैसी बड़ी दुकानों के बाहर ट्रैफिक की समस्या को लेकर एसपी ने कहा कि वहां पर भी अगर किसी को परेशानी आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं संडे बाजार को लेकर कहाकि यह मुहिम रविवार को भी जारी रहेंगी।