जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर 26 जनवरी को लेकर शहर में स्पेशल नाकेबंदी की गई है। शहर में अलग-अलग 38 जगहों पर यह स्पेशल नाकेबंदी की गई। इस दौरान ट्रैफिक नियम ना मानने वालों के चालान काटे गए, तो वहीं कई गाड़ियों को इंपाउंड कर लिया गया।
संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रशमिंदर सिंह ने बताया कि आज 38 जगहों पर नाकेबंदी की गई। जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन, गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म, बिना सीट बेल्ट सहित अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनके वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।
पटाखे बजाने वाले 3 बुलेट इंपाउंड
उन्होंने कहा कि इस दौरान आज नाकेबंदी पर कई वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है। अभी तक 35 वाहनों के चालान काटे जा रहे है। वहीं नाका देखकर भागने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलेट के पटाखे बजाने वाले 3 बुलेट इंपाउंड किए गए है।
नाका देखकर भागे नहीं
इस दौरान रशमिंदर सिंह ने उक्त बुलेट सवार सहित अन्य वाहन चालकों से नाका देखकर भागने की कोशिश ना करने की अपील की है। भगाने के दौरान वह खुद भी चोटिल हो सकते है और अन्य वाहन चालकों को भी चोटिल कर सकते है। वह अपने वाहनों पर दस्तावेज पूरे रखे और बुलेट सवार अन्य साइलेंसर का इस्तेमाल ना करें।