फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर सुर्खियों में बने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की ओर से बताया गया है कि चेक बाउंस मामले में गुजरात कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है।
जमनागर के बड़े बिजनेसमैन शिकायतकर्ता अशोक लाल का दावा है कि राजकुमार संतोषी की ओर से उन्हें 10 लख रुपए के 10 चेक मिले, जिसका टोटल एक करोड रुपए था, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया। आप है कि जब तय समय पर चेक बैंक में जमा कराए गए, तो वह बाउंस हो गए। यह भी कहा गया है कि उन्होंने इस मामले में डायरेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
पूरा मामला
न्यूज़ एजेंसी एनआई से बात करते हुए बिजनेसमैन के वकील पियूष भोजनी ने बताया, "अशोक लाल ने राजकुमार संतोषी की फिल्म एक करोड़ रुपए का योगदान दिया था। डायरेक्टर ने बिजनेसमैन को पैसे चुकाने के लिए 10 लख रुपए के 10 चेक भेजे। जब चेक बाउंस हो गए, तो डायरेक्टर से कांटेक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया।''
फिल्म 'लाहौर 1947' करने वाले थे प्रोड्यूस
राजकुमार संतोषी फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म है।
इस मूवी के लिए सनी देओल और प्रीति जिंटा का नाम फाइनल हो चुका है, जो कि लीड एक्टर्स हैं।