पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के साथ-साथ कई इलाकों में मौसम विभाग की तरफ से शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। 48 घंटे के शुष्क मौसम के बाद बीते दिन धूप निकली। जिस वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और लोगों को ठंड से राहत मिली। राज्य में तापमान अभी भी 20 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के कोहरे के चलते पंजाब के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
वहीं मानसा और बरनाला में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट लागू है। इसके साथ ही रूपनगर, बठिंडा, मोगा, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, नवांशहर, होशियारपुर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 जनवरी से राज्य में वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो गया है।
बारिश की आशंका
पंजाब के कुछ इलाकों में 21 और 22 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। एक जनवरी से अब तक पंजाब में सामान्य बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी से अब तक औसतन 9.2 मिमी बारिश हुई है। पंजाब में अब तक 8.3 डिग्री बारिश हुई है, जो सामान्य से 9 फीसदी कम है।