चंडीहढ़ में धनास के पास सुबह-सुबह सारंगपुर कॉम्प्लेक्स के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि फर्नीचर बनाने वाले गोदाम में लगी है। जिस कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग लगन के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में कामयाब हो गई है।
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बुझाई आग
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को मौके पर बुलाया। काफी कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में कामयाब हो पाई। पर आग के कारण आस-पास की 4 दुकानों भी जलकर खाक हो गई हैं। वहीं मार्बल और टाइलों की दुकानें भी इसी के चपेट में आ गईय़
थिनर के कारण फैली आग
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि फर्नीचर बनाने के गोदाम में आग लगी थी। गोदाम में थिनर रखा हुआ था। जिस कारण आग फैलती ही गई और उसने विशाल रूप धारण कर लिया। जिस वजह से आस-पास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। बल्कि वित्तीय नुकसान जरूर हुआ है।