जालंधर में जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर परिवार वाले और गांव निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। हालांकि घटना के 6 घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित बलदेव सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे वह और उसका पूरा परिवार घर पर थे, तभी 10 से ज्यादा हथियारबंद लोग उनके घर में घुस आए और उसे धमकी देनी शुरू कर दी। जब वह उनसे इस तरह जबरदस्ती घर में घुसने की बात कर रहा था तो उनमें से 2 लोगों ने उसके घर के अंदर 5 से 6 गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि बंदूक के बल पर उन्होंने महिलाओं और उनके बच्चों सहित पूरे परिवार को एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया और उन्हें डराते-धमकाते हुए एक कोरे कागज पर अंगूठे लगवा लिए और उक्त कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिए। हथियारबंद हमलावर आधे घंटे से अधिक समय तक घर में घूमते रहे और सारा सामान खंगालते रहे।
घर के अंदर उन्हें जो भी दस्तावेज मिले, परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन के साथ-साथ वह अपना ट्रैक्टर और हल भी अपने साथ ले गए। कुछ हमलावर घर के बाहर हथियार लेकर खड़े हो गए ताकि गांव वासी हमारी मदद के लिए आगे न आ सकें। हमलावरों के जाने के बाद गांव वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
डरे सहमे परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया कि उन्होंने केवल बलजीत, हैरी और बिल्ला को देखा था। परिवार का कहना है कि अगर अन्य हथियारबंद लोग सामने आएंगे तो वह उनको पहचान सकते है। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने महज 6 घंटे में फायरिंग करने वाले 7 से 8 हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।