आमिर खान की बेटी आयरा खान बुधवार रात फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों ने मुंबई के फेमस होटल ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करके दोनों ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ हो गए। दूल्हे नुपुर ने जिम के कपड़ों में ही सारी औपचारिकताएं पूरी कीं। आयरा तो दुल्हन की ड्रेस में थीं, लेकिन नुपुर ने जिम वियर में ही सारी औपचारिकताएं पूरी कीं।
मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ रात 8.15 बजे होटल ताज लैंड्स एंड पहुंचे। इन्हें रिसीव करने के लिए आमिर और उनकी एक्स वाइफ किरण राव गेट तक पहुंचे। अंबानी परिवार आमिर खान का बहुत करीबी माना जाता है।
इससे पहले शाम को तकरीबन 6:40 बजे बारात ताज लैंड्स एंड के बाहर पहुंची। दूल्हे नुपुर, शेरवानी में नहीं बल्कि जिम के कपड़ों में बारात लेकर पहुंचे। वो ढोल-नगाड़ों पर नाचते दिखे। आपने अमूमन दूल्हों को घोड़ी पर या कार पर सवार होते देखा होगा, लेकिन नुपुर ने अलग ही अंदाज में एंट्री ली। नुपुर जिम के कपड़ों में दौड़ते हुए या यूं कहें तो जॉगिंग करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
बारात में एक मजेदार घटना हुई। किसी ने नुपुर के कपड़ों को लेकर मजाक किया। इस पर वहां मौजूद आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने कहा- मैं नुपुर को रोज ताना मारती थी कि कहीं तुम अपनी शादी में भी ऐसे कपड़े पहनकर न आ जाना। आज नुपुर ने मेरी बात सच साबित कर दी।
चूंकि नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं, इसलिए उन्होंने जानबूझकर ऐसा थीम रखा था कि वो भागते हुए वेन्यू तक पहुंचेंगे। बाकायदा इसके लिए रास्ते भर में प्लेकार्ड लगाए गए थे। इसकी शूटिंग भी हुई है। ।शादी के वेन्यू यानी ताज लैंड्स एंड में सिक्योरिटी काफी तगड़ी रही। मीडिया और आम लोगों की एंट्री पूरी तरह बैन थी। रजिस्टर्ड मैरिज के बाद करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के लिए एक पार्टी रखी गई थी।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के उदयपुर में 8 जनवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग भी होगी। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन होगा। रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करेंगे।
रिसेप्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में 13 जनवरी रात 8 बजे से होगा। रिसेप्शन में आमिर ने गेस्ट्स से गिफ्ट लाने के लिए मना किया है और सिर्फ आशीर्वाद देने के लिए कहा है।