बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज 59 साल के हो चुके हैं। महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाले आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रही हैं। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म दंगल आज भी भारत और हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं भारत की टॉप 10 फिल्मों में आमिर की 3 फिल्में शामिल हैं, जो एक रिकॉर्ड है। हालांकि, ये मुकाम हासिल करना उनके लिए आसान नहीं रहा। आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर थे, जिन्हें बैक-टु-बैक फ्लॉप फिल्मों के चलते तंगहाली का सामना करना पड़ा था। यही वजह थी कि वो नहीं चाहते थे कि बेटा उनकी तरह फिल्मों में आए, लेकिन पिता से बगावत कर जब आमिर ने फिल्मों में जगह बनाई तो बदहाल हिंदी सिनेमा को मॉडर्न लव स्टोरी से नई उड़ान मिली। आमिर ने अपने परफेक्शन से इंडस्ट्री में नई पहचान बनाई। कभी खुद फिल्म प्रमोशन के लिए सड़कों पर घूम-घूमकर पोस्टर चिपकाए, तो कभी एक सीन के लिए 12 दिनों तक नहाना ही छोड़ दिया।
आज आमिर के जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए उनके फिल्मी सफर की कहानी-
14 मार्च 1965 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और चाचा नासिर हुसैन मशहूर डायरेक्टर थे। 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। आमिर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद और भारत के तीसरे प्रेसिडेंट जाकिर हुसैन के वंशज हैं।
8 साल में शुरू किया एक्टिंग करियर
आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने इंडियन सिनेमा की पहली मसाला फिल्म फिल्म यादों की बारात (1973) डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कास्ट किया था। फिल्म के एक सीन के लिए आमिर को गिटार बजाना था, हालांकि 8 साल के आमिर को गिटार पकड़ते तक नहीं आता था। ऐसे में वो सेट पर कई घंटे गिटार बजाना सीखते थे। जब तक आमिर इसमें माहिर नहीं हो गए, तब तक नासिर हुसैन ने शूटिंग नहीं शुरू की। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। आगे वो फिल्म मदहोश में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। स्कूल के दिनों में आमिर एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर हुआ करते थे। उन्होंने स्टेट लेवल पर टेनिस खेला है, जबकि पढ़ाई में वो एवरेज थे।
पिता नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं आमिर
फिल्में बनाते हुए आमिर के पिता ताहिर हुसैन कंगाल हो गए थे, वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा भी बुरे दौर का सामना करे। यही वजह थी कि जब आमिर ने उनसे कहा कि वो फिल्मों में करियर बनाने के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। पिता चाहते थे कि आमिर डॉक्टर या इंजीनियर बनें और फिल्मों से दूर रहें। 18वें जियो मियामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आमिर ने बताया था कि जब उन्होंने हीरो बनने की बात अपने घरवालों के सामने रखी, तो उनके पिता ताहिर हुसैन, चाचा यासिर हुसैन और मां, तीनों मिलकर उन्हें समझाने लगे। सबका कहना था कि ये प्रोफेशन बहुत रिस्की है। ऐसे में आमिर ने घरवालों से छिपकर FTII में दाखिला ले लिया और चोरी-छिपे डिप्लोमा करने लगे। इसी बीच उन्हें दोस्त आदित्य भट्टाचार्या ने शॉर्ट साइलेंट फिल्म प्रोजेक्ट पेरानोइया में एक्टिंग करने का ऑफर दिया। फिल्म बनाने के लिए उनके दोस्त को फिल्ममेकर श्रीराम लागू ने चंद हजार रुपए दिए थे। आमिर इस फिल्म के एक्टर थे, असिस्टेंट डायरेक्टर थे और स्पॉटबॉय भी थे। उन्होंने जिद में अपने चाचा नासिर हुसैन को फिल्म मंजिल-मंजिल में असिस्ट किया। इस फिल्म में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे।
घरवालों के डर से चोरी-छिपे की थी शादी
रिलेशनशिप में रहते हुए आमिर को डर था कि रीना के परिवारवाले उनके रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इस डर से उन्होंने रीना से चोरी-छिपे शादी करने का प्लान बनाया। हालांकि, उस समय आमिर महज 20 साल के थे, ऐसे में उन्होंने 21 साल तक होने का इंतजार किया और कोर्ट मैरिज कर ली। इस शादी से आमिर को एक बेटा जुनैद और बेटी आयरा है।
कयामत से कयामत तक फिल्म से रातों-रात बने स्टार
आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन बेटे मंसूर को डायरेक्टर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक लिखी, जिसमें आमिर खान ने भी उनकी मदद की। जब इस फिल्म में हीरो चुनने की बात आई, तो नासिर ने आमिर को ही कास्ट कर लिया। इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला को कास्ट किया गया, जो इससे पहले सल्तनत (1984) में नजर आई थीं।
लगान से प्रोड्यूसर बने
साल 2001 की फिल्म लगान से आमिर खान ने बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की। ये भारत की तीसरी फिल्म है, जिसे ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर को फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर किरण राव से प्यार हो गया था। दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली। इस शादी से उन्हें बेटा आजाद है। साल 2021 में दोनों तलाक ले चुके हैं, हालांकि दोनों दोस्त हैं।
सितारे जमीन पर से करेंगे कमबैक
फिल्म लगान के साथ ही आमिर खान की फिल्म दिल चाहता है रिलीज हुई थी। 2021 में रिलीज हुई फिल्म दिल चाहता है के बाद आमिर ने एक्टिंग ब्रेक लिया था। इसके 4 साल बाद आमिर ने मंगल पांडे से जबरदस्त कमबैक कर, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीन पर, गजिनी, 3 इडियट्स, तलाश, पीके जैसी लगातार हिट फिल्में दीं। आमिर खान की आखिरी 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 2018 की फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के 3 साल बाद आमिर ने 2022 में लाल सिंह चड्ढा से कमबैक किया था। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अब 2 साल बाद आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर से बतौर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर कमबैक करने वाले हैं।
2024 की फिल्म सितारे जमीन पर, 2007 की फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है।