अमेरिका से आए एक व्यक्ति ने लुधियाना के माछीवाड़ा में चलती फॉर्च्यूनर कार में खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। व्यक्ति की पहचान सुरिंदर छिंदा के रूप में हुई। सुरिंदर करीब एक साल पहले ही अमेरिका से लौटा था और यहां पर खेती-बाड़ी व डेयरी का काम कर रहा था।
जांघ और सीने में मारी गोली
सुरिंदर ने सुसाइड करने से पहले गन हाउस से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आया। जिसके बाद अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में उसने खुद को दो गोलियां मारी। पहली गोली उसने अपने जांघ पर मारी जबकि दूसरी गोली उसने अपने सीने पर मारी। गोली लगने के बाद कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई।
खेतों में आवाज सुन दौड़े लोग
फॉर्च्यूनर गाड़ी के खंभे से टकराने के बाद जोरदार आवाज आई। जिसके बाद आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े-दौड़े हादसे वाली जगह पहुंचे। जिसके बाद खून लथपथ सुरिंदर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पहले ही बनाई थी सुसाइड की प्लानिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरिंदर के पास से नए कारतूस भी मिले, जो उसी दिन खरीदे गए थे। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने पहले से ही सुसाइ़ड की योजना बना रखी थी। सुरिंदर के पिता गांव के पूर्व सरपंच हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइ़ड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।