जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया। यह एक्सीडेंट शुक्रवार दोपहर के वक्त दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में हुआ। जानकारी के अनुसार फारूक अब्दुल्ला अजमेर जा रहे थे। वे वहां पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए जाने वाले थे।
नीलगाय के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा एक नीलगाय के कारण हुआ । नीलगाय अचानक काफिले की कार के सामने आ गई। इससे एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस टक्कर के कारण कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए।
काफिले में थी 5 कारें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे ने फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। उन्हें हादसे में कोई चोट नहीं आई है। दौसा डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बाताया काफिले में कुल 5 कारें थीं। पूर्व सीएम की कार के पीछे चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार नीलगाय से टकराई थी। कार का बोनट डैमेज हुआ है।