जालंधर में चाईना डोर के खिलाफ पुलिस की तरफ़ से काफी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी के तहत आज फिल्लौर पुलिस ने चाईना डोर बेचने के मामले में एक कुल्चा बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुल्चे बेचने की आड़ में चाईना डोर बेचने का काम कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपरा में कुलचे बेचने की आड़ में चाईना डोर बेचना का धंधा कर रहा था और मोटे रुपए कमा रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति चाईना डोर की सप्लाई भी कर रहा था और 150 रुपये प्रति गट्टू के सस्ते दाम पर खरीदकर 500 से 700 रुपये में बेच रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पतंग लूटते समय कटा गला
वहीं लुधियाना के कलसी नगर में 14 साल का सत्यम पतंग लूट रहा था। इस दौरान चाइना डोर से उसका गला कट गया। जिस कारण उसके गले पर गहरा घाव बन गया। घटना के बाद सत्यम के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जालंधर में व्यक्ति की हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि बीते दिन ही जालंधर में चाईना डोर के कारण 45 साल के हरप्रीत सिंह की मौत हो गई थी। हरप्रीत बाइक पर आदमपुर से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान वह चाईना डोर की चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल रेफर कर दिया। 2 दिन बाद उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।