पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि के साथ एक बार फिर से ठंड महसूस होने लगी है। वहीं बारिश के कारण कई जगह पर घटनाएं होने के मामले सामने आए है। जालंधर के शेरपुर शेखे गांव में बरसात के कारण बीते दिन 2 स्कूल बसें मिट्टी में फंस गई थी। इसके बाद आज 3 से 4 बच्चों को ले जा रही St. Soldier Divine Public Shcool की बस एक बार मिट्टी में फंस गई।
बारिश के कारण 2 दिन से मिट्टी में धंस रही बसें
यह बस नुरपूर से गांव शेखेपुर में से बच्चों को लेकर जा रही थी। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं बस को गांव वासियों की मदद से ट्रैक्टर के साथ बांधकर बाहर निकाला गया। जानकारी देते हुए गांव के चरणदास ने बताया कि बारिश के कारण बसें 2 दिन से मिट्टी में धंस रही है।
उन्होंने कहा कि हर रोज ट्राली भर ईंटों और गाय चारा के लिए इसी रोड़ से गुजरती है। बरसात के कारण मिट्टी धंस जाती है, जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूर्व सरपंच जसविंदर के पिता ने कहा कि फ्लाईओवर का काम चल रहा है और पुली बनने के कारण इस रास्ते से हैवी व्हीकल गुजर रहे है।