अमेरिका के इडाहो में जमी हुई झील पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। अधिकारियों को दुर्घटना स्थल के पास बिजली की गिरी हुई लाइन मिली। फिलहाल दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।
हादसे की जांच जारी
जानकारी देते हुए बोनविले काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि पहले बचाव दल स्नोमोबाइल के सहारे घटनास्थल पर पहुंचा। यहां हेलीकॉप्टर के अंदर दो लोगों को पाया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शेरिफ कार्यालय के अनुसार इलाके में एक बिजली की लाइन गिरी पाई गई है। हादसे की जांच की जा रही है।