कनाडा में पढ़ने और काम करने की योजना बना रहे लोगों के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, कनाडा ने अपने आव्रजन नियमों ( Immigration Rules) को पहले से कहीं अधिक सख्त बना दिया है। नए नियमों के तहत, सीमा और इमीग्रेशन अधिकारी अब पढ़ने और काम परमिट जैसे अस्थायी निवास वीजा को सीधे रद्द कर सकेंगे। ये परिवर्तन आप्रवासन, शरणार्थी (रिफ्यूजी) और नागरिकता कनाडा (आईआरसीसी) की तरफ़ से लागू किए गए हैं।
31 जनवरी नए नियम हुए लागू
नए नियम 31 जनवरी 2025 से लागू हो गए हैं। नए नियमों के तहत अधिकारी अब इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) और स्थायी निवास वीजा (टीआरवी) वीजा भी रद्द कर सकते हैं। इसके साथ ही इन नियमों को कनाडा गजट 2 में प्रकाशित किया गया है।
इस कारण से रद्द हो सकता है परमिट
यदि कोई व्यक्ति अयोग्य है या गलत जानकारी देता है या उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। इसके अलावा, अब कुछ परिस्थितियों में अध्ययन और कार्य परमिट भी रद्द किए जा सकेंगे। यदि परमिट धारक कनाडा का स्थायी निवासी बन जाता है, उसकी मृत्यु हो जाती है, या उसके दस्तावेजों में कोई प्रशासनिक त्रुटि होती है तो भी परमिट रद्द किया जा सकता है।