महाकुंभ का आज 40वां दिन है। अब तक करीब 58 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं इसीं बीच महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा बिहार के आरा में हुआ । जहां एक कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। इस दौरान कार में बैठे छह लोगों की मौत हो गई।
कार के परखच्चे उड़े
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया हादसा शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों में एक परिवार के 4 लोग थे
मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष थे। मरने वालों में संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58), बेटा लाल बाबू सिंह (25) और भतीजी प्रियम कुमारी (20) थे। साथ ही आशा किरण (28) और जूही रानी (25) भी थे।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।