सनी देओल ‘गदर-2’ की सफलता के बाद अब एक और बड़ी फिल्म की तैयारी में हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में सनी के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए कई नाम सामने आए थे। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में बतौर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आएंगी। कल यानी 25 जनवरी को एक्ट्रेस अपने लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो पहुंची थीं। बता दें प्रीति लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। ये फिल्म कई वजह से बेहद खास होने वाली है। दरअसल आमिर खान इस फिल्म प्रोड्यूसर होंगे। आमिर खान और राजकुमार संतोषी ने भी फिल्म लाहौर 1947 के लिए हाथ मिलाया है। अनाउंसमेंट के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है।
प्रीति और सनी पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि सनी और प्रीति ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी। ये फिल्म असगर वजाहत के मशहूर नाटक जिस लाहौर नइ वेख्या पर बन रही है। वे और राज कुमार संतोषी पटकथा लिख रहे हैं। राज कुमार संतोषी ने करीब पंद्रह साल पहले इस नाटक के अधिकार खरीदे थे। पांच साल पहले उन्होंने दोबारा इसके अधिकार खरीदे।
फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है। इसका ज्यादातर हिस्सा सनी देओल फीस के तौर पर लेंगे। गदर-2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई है। खबरें हैं कि वो एक फिल्म करने के लिए इस वक्त 40 से 50 करोड़ तक फीस चार्ज करने वाले हैं।
राजकुमार संतोषी की फिल्मों ने सनी को दो नेशनल अवॉर्ड दिलाए
इस फिल्म के साथ सनी देओल और राजकुमार संतोषी कई साल बाद वापस साथ आ रहे हैं। घातक के बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। फिल्म भगत सिंह को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर दोनों ने साथ काम नहीं किया। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में सनी ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे। पहला घायल के लिए और दूसरा दामिनी के लिए। ये इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्टर-डायरेक्टर पेयर्स में से एक है। इस फिल्म के साथ आमिर खान और राजकुमार संतोषी भी कई सालों के बाद वापस आ रहे हैं। दोनों ने 1994 की फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया था। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में आमिर के अलावा सलमान भी मुख्य भूमिका में थे। कुछ समय से अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर भी बात चल रही है।