अमृतसर के दौरे पर पहुंचे गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित का काफिला हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल का काफिला पुल मौरां की तरफ से घरिंडा की ओर आ रहा था। इसी बीच उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों की कार का टायर फट गया और संतुलन बिगड़ने के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई और हादसा हो गया।
तीन सैनिक हुए घायल
इस दुर्घटना में तीन सैनिक घायल हुए है। जवानों को इलाज के लिए अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। जवानों को फस्ट ऐड दी जा रही है, जल्द ही उन्हें सभी टेस्ट होने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।
सरहदी दौरे पर हैं बनवारी लाल पुरोहित
बता दें कि बनवारी लाल पुरोहित दौरे पर हैं। मंगलवार को पहले दिन राज्यपाल जिला पठानकोट के बॉर्डर एरिया के गांव बमियाल में पहुंचे। उनके साथ डीजीपी पंजाब गौरव यादव, आईजी बॉर्डर रेंज राकेश कौशल, डीसी पठानकोट आदित्य उप्पल, एसएसपी पठानकोट विशेष तौर पर उपस्थित थे। अधिकारियों ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को बॉर्डर एरिया में पुलिस की ओर से नशे और अन्य गलत गतिविधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।