केरल में मंगलवार रात एक हादसे में 50 से अधिक लोग झुलस गए। यह घटना मलप्पुरम जिले के अरिकोड शहर में फुटबॉल मैच के शुरू होने से ठीक पहले घटी। जहां मैच से पहले आयोजकों ने यहां बड़े पैमाने पर आतिशबाजी का आयोजन किया था। इसी बीच पटाखे बेकाबू हो गए और स्टेडियम में बैठे दर्शकों पर फटने लगे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दो दर्शक इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और उनका इलाज चल रहा है।
आतिशबाजी के कारण 50 से अधिक लोग घायल
जानकारी देते हुए पुलिस ने बतायामल्लपुरम जिले में अरिकोड इलाके के एक स्टेडियम में ‘सेवंस’ फुटबॅाल टूर्नामेंट चल रहा था । इस दौरान आतिशबाजी के कारण 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य लोगों की चोटें गंभीर नहीं हैं।
आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज
मैच से ठीक पहले पटाखे जलाए जाने के दौरान यह दुर्घटना हुई। मैदान के नजदीक बैठे दर्शकों के बीच पटाखे गिरने से लोग झूलसे है । फिलहाल आयोजकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 और 125 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।