महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है , जिसके बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी अज्ञात शख्स ने ईमेल के जरिए दी है। इस घटना के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स की ओर से डिप्टी सीएम शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला।
एक्शन में आई पुलिस
यह धमकी भरा ईमेल मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन को मिला। इतना ही नहीं, मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी इसी तरह का मेल भेजा गया है। मेल भेजने वाले का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है, लेकिन साइबर सेल उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। पुलिस ने एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कड़े इंतजाम किए है।
बम स्क्वॉड अलर्ट पर
पुलिस ने बम स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया है और शिंदे के काफिले की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, साइबर एक्सपर्ट इस मेल की पूरी जानकारी खंगाल रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके।