फाजिल्का के जलालाबाद में पंचायत चुनाव के बीच शनिवार देर शाम को आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार को गोली लग गई। दरअससल, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) के दफ्तर में आप और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वर्करों में बहस हो गई थी। जिसके बाद गोलियां चल पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, AAP उम्मीदवार मनदीप बराड़ और नोनी मान के समर्थकों में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। मनदीप को सरकारी अस्पताल में DMC रेफर किया गया है। वहीं आप नेताओं का आरोप है कि अकाली दल के नेताओं ने उम्मीदवार को गोली मारी है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हुआ झगड़ा
जलालाबाद के AAP विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि पंचायती चुनाव के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की जा रही थी। इसके चलते SAD नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ BDPO दफ्तर पहुंचे। वहां पहले से ही AAP वर्कर भी मौजूद थे।
सीने में लगी गोली
गोल्डी कंबोज ने कहा कि मनदीप बराड़ सीने में गोली लगने से जख्मी हुए है l जबकि, दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है l वहीं, SSP का कहना है कि इस मामले में पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी l उनका कहना है कि नोनी मान अपने स्कूल के विवाद के कारण BDPO दफ्तर पहुंचे थे। वहां दफ्तर के बाहर इनकी बहस हुई। इसके बाद यह वारदात सामने आई।