फाजिल्का के जलालाबाद में खन्न विभाग के JE सब इंस्पेक्टर का रेत माफियों ने अपहरण कर मारपीट की है। जलालाबाद श्री मुक्तसर साहिब रोड पर कुछ लोगों ने अवैध माइनिंग कर रहे थे। खनन विभाग के इंस्पेक्टर जांच करने गए थे। जहां ट्रैक्टर ट्राली पर रेत ले जाते हुए देखा रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रॉली चालक ट्राली को भगाकर एक हवेली में ले गया। जिसका पीछा करते हुए खनन विभाग का इंस्पेक्टर भी वहां पहुंच गया।
अधिकारी को पकड़कर ले गए घर, फिर की पिटाई
जहां उसे रेत माफिया के गुंडों ने पकड़ लिया और एक घर में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट करते हुए बंधक बनाकर रखा।आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी टीम की मदद ली और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने एक दिन का लिया रिमांड
थाना सिटी जलालाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट से एक दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया है। थाना सिटी के प्रभारी लेखराज ने बताया कि माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि जलालाबाद श्री मुक्तसर साहिब रोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है, जो कि गांवों के बीच से गुजरने वाली नहरों के जरिए की जाती है।