जालंधर में आम आदमी पार्टी ने विनीत धीर का मेयर के तौर पर ऐलान कर दिया है। सीनियर डिप्टी मेयर के तौर पर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर के रूप में मलकीत सिंह को बनाया है। आप के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने तीनों को बधाई दी और कहा कि हमारे यह तीनों साथी जालंधर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और सभी पार्षदों को अपने साथ लेकर काम करेंगे।
जश्न नहीं मनाएगी आप पार्टी
जालंधर में आप के मेयर के बनने को लेकर आप पार्टी जश्न नहीं मनाएगी। अमन अरोड़ा ने कहा कि विधायक गोगी के अचानक निधन होने के कारण पार्टी ने जश्न न मनाने का फैसला किया है। क्योंकि लुधियाना में हमारे साथी और विधायक के साथ बहुत दुखद घटना घटी है। जो भी जश्न होगा वह आदमी पार्टी नहीं मनाएगा।
पार्षदों के बसों में लाने पर भी बोले
रेडक्रॉस भवन में आम आदमी पार्टी सभी पार्षदों को बस में भरकर लाई। इस पर अमन अरोड़ा ने कहा कि हमारे पास पार्षद ज्यादा हैं, इसलिए हम बस में एकसाथ उन्हें लाएं हैं। जिनके पास दो-दो, तीन-तीन पार्षद हैं, वह मोटरसाइकिल और स्कूटर पर लेकर आएंगे। यही तकलीफ हो रही हैं उन्हें।
महिलाओं की बड़े स्तर पर नियुक्तियां
उन्होंने कहा कि आरोप जो मर्जी लगाई जाए। पर महिलाओं ने हमारी पार्टी की तरफ से पहले भी नुमांइदगी की है, कर रही है और आगे करेंगी भी। आने वाले समय में बड़े स्तर पर नई नियुक्तियों पर महिलाओं को नुमाइंदगी दी जाएगी।