जालंधर का मेयर बनने के बाद विनीत धीर नगर निगम ऑफिस पहुंचे। जहां उनका निगम अधिकारियों ने फूल के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। इसके बाद नगर कमिश्नर के साथ उन्होंने मुलाकात की और दोनों ने शहर में सुधार और विकास को लेकर चर्चा की। मेयर विनीत धीर ने इस दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य जालंधर को डेवलप करना है और इसे कामयाब बनाने के लिए सभी पार्षद के एक साथ काम करेंगे।
शहर में काफी काम करवाने वाले हैं
मेयर विनीत धीर ने कहा कि सभी विभागों की मीटिंग की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर जल्द ही वेंडरों का समाधान करवाया जाएगा। शहर को दो साल तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला तो विकास की बात कर सके। इसलिए शहर में काम तो काफी होने वाले हैं। शहर में विकास की बहुत जरूरत है।
हर चुनौती के लिए तैयार हूं
मेयर धीर ने आगे कहा कि भगवान ने मुझे शहर की कायाकल्प करने का मौका दिया है। मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा यकीन है और पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। चुनौतियां तो मेरे लिए बहुत हैं, मगर मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। अपने साथियों की सलाह के साथ मैं शहर का विकास करूंगा।
स्मार्ट सिटी घोटाले की होगी जांच
उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे का जो भी घोटाला हुआ है, वो पैसा भी वापस लिया जाएगा। जांच करवाई जाएगी। जिससे सरकार के जिस फंड का गलत इस्तेमाल हुआ, उसे वापस लाया जा सके। शहर का रेवेन्यू बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। शहर की मूलभूत समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी।