जालंधर के आप नेता सुखबीर गिल की सुल्तानपुर लोधी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह जालंधर के नकोदर में गांव गिल के रहने वाले थे। कपूरथला की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी हैय़
शादी में जाने के लिए निकले थे घर से
सुखबीर सिंह सुल्तानपुर लोधी में किसी की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। रात करीब साढ़े 11 बजे किसी राहगीर ने देखा कि व्यक्ति की कार रोड नीचे उतरी हुई है। राहगीरों ने सुखबीर का फोन खंगाला गया और उसके घर पर फोन किया गया था।
पोस्टामार्टम के बाद पता चलेगा मौत का कारण
SHO सरजिंदर सिंह ने बताया कि राहगीर सुखबीर को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों को भी फिलहाल नेता की मौत का कारण नहीं पता चला है। पोस्टामार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है।