यूपी के बुलंदशहर में रविवार सुबह गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मारुति वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान वैन की CNG लीक हो गई और आग लग गई। हादसे में 4 महिलाएं और 5 बच्चे झुलस गए। कार सवार सभी श्रद्धालु जहांगीराबाद के ककरई गांव के रहने वाले थे।
घायलों लोगों को इलाज के लिए जहांगीराबाद सीएचसी सेंटर में भर्ती कराया गया था लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि जहांगीराबाद के ककरई गांव से सभी लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए अनुपशहर जा रहे थे। इस दौरान कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद आनन-फानन कर सभी श्रद्धालुओं को नीचे उतारा गया और एंबुलेंस के जरिए हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी सुरक्षित है। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
हादसे में ये झुलसे
जहांगीराबाद सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंजू (34) पत्नी हरी प्रताप, हिमांशु (12) पुत्र हरि प्रताप, रानी (45) पत्नी, पिंकी (24) पुत्री राहुल, मीनाक्षी (12) और मोहिनी (8) पुत्री देवेंद्र, सारिका पत्नी देवेंद्र, मुस्कान (5) पुत्री राहुल, राजबाला (60) पत्नी सरोज इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए है।