खन्ना में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर एक ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। जिस कारण कार बीच सड़क में ही पलट गई। इस दौरान वहां पर मौजूद राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और कार सीधा किया। जिसके बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की पहचान नेहा जैन और सौरव जैन के रूप में हुई है।
बच्चों समेत लुधियाना जा रहा था परिवार
सड़क सुरक्षा फोर्स के गुरविंदर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे के बारे में पता चला तो वह अपनी टीम के साथ तुरंत 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित परिवार पटियाला से लुधियाना जा रहा था।
बच्चों को नहीं आई चोटें
उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे में सिर्फ दो लोगों की ही चोटें आई हैं। जबकि कार में सवार 3 बच्चे जख्मी नहीं हुए हैं और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लोगों ने हादसे के तुरंत बाद सबसे पहले बच्चों को ही निकाला था।
आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
वहीं हादसे के बाद कार को टक्कर मारने वाला ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस की टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे ढूंढा जा रहा है।