ख़बरिस्तान नेटवर्क : राजस्थान में पाली से जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग में परचून का सामान, जिस कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखात हुए ट्रक को शहर के बाहर ले जाने का फैसला किया। ड्राइवर ट्रक को हाईवे की तरफ मोड़कर पाबूपूरा तक ले गया ताकि किसी का जानी नुकसान न हो।
जलता ट्रक देख मची अफरा-तफरी
ट्रक को जलता देख आस-पास की गाड़ियां पीछे हटने लगीं। वहीं लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही इसकी घटना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पर पहुंची और बुझाई गई। हालांकि इस घटना के दौरान किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।
सब इंस्पेक्टर ने जान-जोखिम में डाल बुझाई आग
वहीं इस दौरान उस रास्ते से गुजर रही सब इंस्पेक्टर शिमला चौधरी की नज़र जैसे ही इस घटना पर पड़ी तो तुरंत उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर वह आग बुझाने में लग गई और लोगों को दूर भेजना शुरू कर दिया।