ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। दरअसल नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान 2 टीन शेड हवा में उड़ने लगे। गनीमत रही कि ये मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से नहीं टकराए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई और मुख्यमंत्री सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अपने गृह जिले में राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने इंडोर हॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का उद्घाटन किया।