ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के वरियाना में कूड़े के डंप में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता अभी नही चल पाया है, वहीं दमकल विभाग की 25 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची है, लेकिन आग ज्यादा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही है। आग लगने की सूचना राहगीरों की तरफ़ से दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई ह ।
मेयर वनीत धीर - डीएफओ जसवंत सिंह को दी गई जानकारी
जानकारी के अनुसार शरारती अनसरों की तरफ़ से कूड़े के डंप को आग लगाई गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जालंधर की वरियाना डंप में लगी आग की सूचना जालंधर के मेयर वनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह को दे दी गई है। जिसके बाद मेयर वनीत धीर ने दमकल विभाग की अधिक से अधिक गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए है। बताया यह भी जा रहा है कि आग पूरे डंप में फैल चुकी है और आग पर काबू पाना दमकल विभाग कर्मचारी के लिए मुश्किल हो गया है।