आगरा में हल्दीराम रेस्टोरेंट में तेज रफ्तार कार घुस गई। कार इतनी तेज थी कि पांच सीढ़ियों के ऊपर चढ़ती हुई दरवाजे से जा टकराई। ये घटना संजय प्लेस में रोमवार रात करीब डेढ़ बजे का बताया जा रहा है। काले रंग की KIA कार नंबर यूपी 80 जीसी 5051 तेज रफ्तार में थी।
जानकारी के मुताबिक, कार बाग फरजाना निवासी गौरव मित्तल की बताई गई है। कार काफी तेज रफ्तार में थी। गनीमत रही कि कार के दरवाजे से टकराने से एयरबैग खुल गए, जिससे जान बच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हल्दीराम रेस्टोरेंट के बाहर गार्ड बैठा था। गार्ड ने बताया कि बहुत तेज कार की आवाज सुनी।पलटकर देखा तो कार सीढ़ियों पर चढ़ते हुए रेस्टोरेंट का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। बहुत तेज आवाज हुई। शीशे टूट गए। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कार ड्राइवर के सिर में चोटे आई है। खून निकल रहा था वो तो गनीमत है कि एयर बैग खुल गए थे। गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। रात में पुलिस पहुंची। चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने बताया कि कार पुलकित मित्तल के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन इसे गौरव नाम का व्यक्ति चला रहा था।
नशे की हालत में था कार ड्राइवर
कार ड्राइवर पीएल पैलेस की ओर से लेकर आया था। वह नशे की हालत में था। कार तेज रफ्तार में थी। इसलिए वह अनियंत्रित हो गई। मोड़ने की वजह से वह कार सीधे रेस्टारेंट में घुस गई। चालक गौरव को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।