जयपुर में कल रात एक चलती प्राइवेट बस में आग लग गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है की चलती बस के नीचे बाइक आ गई, जिसकी वजह से चिंगारी निकली और बस में आग लग गई। इस हादसे में बस के साथ ही सवारियों की लाखों की ज्वेलरी और सामान जलकर राख हो गया।
जयपुर से उत्तर प्रदेश जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार अभय ट्रैवल्स की बस जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जा रही थी। जो सिनेमा मालपुरा गेट (सांगानेर) से रात करीब 10 बजे बस रवाना हुई थी। लेकिन 15 मिनट बाद बस पेट्रोल पम्प पहुंची थी। इसी दौरान एक बाइक बस के नीचे आ गई और उससे चिंगारियां निकलीं। इससे बस में आग लग गई।
हादसे में दोनों वाहन जलकर हुए खाक
इस हादसे के दौरान ड्राइवर बस से कूद गया। जिसके बाद एक एक कर के किसी तरह सवारियां भी बस से उतरीं। हालांकि उनका सामान बस में ही रह गया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगड़ ने पानी डालकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन जलकर खाक हो चुके थे। वहीं इस दुर्घटना के बाद बाइक और बस चालक का पता नहीं है। कहा जा रहा है कि दोनों अपने वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। यह भी साफ नहीं हुआ है कि जब बाइक फिसलकर बस के नीचे गई, तब बाइक चालक कहां था और उसकी जान कैसे बची।
सड़कों पर दौड़ी थी कल The Burning Car
वहीं कल राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़कों पर बिना ड्राइवर के आग की लपटों में घिरी कार अचानक चलने लगी थी। इसे देख वहां पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान जो भी चलते हुए जलती कार को देख रहा था, वह हैरान हो रहा था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी ।