लेह में सवारियों से भरी एक स्कूली बस 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की हो गई है। जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें SNM अस्पताल रेफर किया गया है।
पूर्वी लद्दाख जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि सवारियों को लेकर बस पूर्वी लद्दाख की तरफ से जा रही थी। जब बस दुर्घटना का शिकार हुई तो बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थीं। ये बस लेह के लैम्डन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी। जहां यह बस डुरबुक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
रेस्क्यू काम में जुटी टीम
इस दौरान लेह के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुकदेवा ने कहा कि सवारियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी। उसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों की टीम ईलाज कर रही है।