अमृतसर के अजनाला के पुलिस स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध बम जैसी वस्तु मिली है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। साथ ही संदिग्ध वस्तु को चेक करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
पुलिस ने इलाका किया सील
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं किसी को भी थाने के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच जारी है। पुलिस चप्पा-चप्पा की तलाश कर रही है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रात के किस समय यह संदिग्ध वस्तु यहां छोड़ा गया था।
आईईडी जैसी मिली संदिग्ध वस्तु
आपको बता दें कि पहले पहले मोहाली, फिर तरनतारन और अब अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आईईडी जैसी ( एक प्रकार का अपरंपरागत विस्फोटक हथियार है) संदिग्ध वस्तु रखना सुरक्षा एजेंसी के लिए एक चुनौती है। आपको बता दें कि पाकिस्तान से लगातार ड्रोन की मदद से हथियार, ड्रग्स और आईईडी भेजे जा रहे हैं।
2 साल पहले साथी को छुड़ाने के लिए अमृतपाल कर चुका हमला
इसके साथ ही बता दें कि यह वही थाना है जहां 2 साल पहले 2022 में अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ साथी को छुड़ाने के लिए हमला किया था।