वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 25 नवंबर को भी 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेंगी। इधर, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई हैं। सुनवाई के बाद आगे स्कूलों को खोलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
25 तक बंद रहेंगे स्कूल
नोएडा प्रशासन ने 23 नवंबर तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया था और आज 24 नवंबर को रविवार हैं। वहीं प्रशासन ने अब 25 नवंबर को भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिए हैं। ये आदेश डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ़ स्कूल्स की ओर से जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसके कारण ये निर्णय लिया गया है।
दिल्ली का क्या है हाल?
दिल्ली और गाजियाबाद के स्कूलों का फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से एक्यू 450 से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। इसी को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप 4 लागू कर दिया गया था।दिल्ली की स्कूल सोमवार से खुलेंगे या नहीं, इस आदेश का फिलहाल इंतज़ार किया जा रहा है।