सितंबर के महीने में अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। क्योंकि 13 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। जिस कारण आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
13 से लेकर 17 सितंबर तक रहेंगी छुट्टियां
- 13 सितंबर को राजस्थान में रामदेव जयंती, तेजा दशमी, और खेजड़ली शहीद दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
- 14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके साथ ही, पूरे भारत में ओणम का त्योहार भी मनाया जाएगा, खासकर केरल में।
- 15 सितंबर को रविवार को हमेशा की तरह छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, केरल में थिरुवोणम का त्योहार भी मनाया जाएगा, जिसके चलते पूरे राज्य में छुट्टी होगी।
- 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद या बारावफात का त्योहार मनाया जाएगा, जो मुस्लिम समुदाय के लिए खास अवसर होता है। इस दिन भी स्कूल, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे।
- 17 सितंबर को बांसवाड़ा में अनंत चतुर्दशी स्थानीय छुट्टी रहेगी।
आपको बता दें कि यह छुट्टियां सभी जगह पर नहीं होंगी। सरकार ने इन त्योहारों और छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए 13 से 17 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर छुट्टी का ऐलान किया है।