पंजाब के बठिंडा जिले में एक ऐसा स्कूल है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बठिंडा के गांव कोठे बुध सिंह वाला के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में एक ही बच्चा पढ़ने आता है। बच्चों को पढ़ाने के लिए भी एक ही टीचर आती हैं।
वहीं टीचर ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से अपील भी की है। अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजें। इसके बाद भी 40 घरों वाले गांव में एक भी परिवार अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने को तैयार नहीं है।पंजाब सरकार की ओर से हर सरकारी स्कूल में सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी उनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जा रहे हैं।
इस स्मार्ट स्कूल में तीन साल से अकेले पढ़ रहे छात्र भिंडर सिंह ने कहा कि उनके गांव के बच्चे प्राइमरी स्कूलों में पढ़ना पसंद नहीं करते , उनके माता-पिता को लगता है कि सरकारी स्कूल बेहतर नहीं हैं।