पंजाब में हीटवेव के बाद अब मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में आने वाले दिनों को लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं 1 जुलाई से पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं और दोबारा खुलने जा रहे हैं। पर बच्चों के पेरेंट्स अब स्कूल भेजने को लेकर डरे हुए हैं।
शिक्षा विभाग की तरफ से कोई अपडेट नहीं
वहीं अभी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से मॉनसून को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। जिसका मतलब है कि पंजाब में 1 जुलाई से स्कूल शुरू होंगे। पंजाब में बारिश को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड नए आदेश जारी कर सकता है।
पंजाब में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पंजाब और चंडीगढ़ में अलर्ट किया हुआ है। पंजाब के कुछ जिलों में पिछले दिनों भारी बारिश भी देखने को मिली है। इसलिए बच्चों के पेरेंट्स फिलहाल बच्चों को स्कूल भेजने में चिंतित दिखाई दे रहे हैं।