गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व को मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार सुबह रवाना किया गया।इस जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की आंतरिक समिति के सदस्य खुशविंदर सिंह भाटिया कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान सरकार ने इस साल 50 प्रतिशत सिख श्रद्धालुओं के वीजा को रिजेक्ट कर दिया।
भक्तों के लिए शुभ व भावुक क्षण
खुशविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाता है। जिनमें से उनके कई स्थान पाकिस्तान में हैं, भक्तों के लिए इस समारोह का हिस्सा बनना उनके लिए एक शुभ व भावुक क्षण है।
788 यात्रियों के वीजा को किया रिजेक्ट
इस साल SGPC की तरफ से 1684 तीर्थ यात्रियों के पासपोर्ट वीजा के लिए भेजे गए थे। जिनमें से सिर्फ 896 तीर्थ यात्रियों को ही पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) की तरफ से वीजा दिया गया। बाकी 788 यात्रियों के वीजा जबकि रिजेक्ट कर दिए गए।
गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे श्रद्धालु
वहीं शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रकाश गुरु पर्व मनाया जाएगा। जिसके साथ पाकिस्तान में और भी हिस्टोरिकल गुरु स्थानों का दौरा किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों का जुलूस 26 नवंबर को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा, मंडी चूहड़काना तक मत्था टेकेगा।
4 दिसंबर को सिख संगत भारत आएगी वापस
इसी तरह 29 नवंबर को सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा पंजा साहिब के लिए रवाना होंगे। 30 नवंबर को भारतीय सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर में पहुंचेगे। दो नंवबर को यह संगत लाहौर से गुरुद्वारा रोड़ी साहिब एमनाबाद तथा करतारपुर साहिब के दर्शन करके शाम को वापस लाहौर लौटेगी। 3 दिसंबर को गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर में रुकने के बाद 4 दिसंबर को सिख संगत भारत वापस आएगी।