खबरिस्तान नेटवर्क। शाहरुख खान की फिल्म जवान पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही थी, हालांकि रिलीज के 27वें दिन फिल्म की कमाई कम होती नजर आई। 3 अक्टूबर को फिल्म जवान ने महज 2.50 करोड़ रुपए की ही कमाई की है। जवान की कमाई में आई गिरावट की वजह फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 की रिलीज है। नई फिल्में आते ही जवान की कम होती कमाई से लग रहा है कि ये फिल्म फिल्म RRR को पीछे नहीं कर सकेगी, जिसका इंडियन कलेक्शन 772 करोड़ रुपए है।
फिलहाल जवान 1090 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ महज 27 दिनों में ही पांचवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म और भारत सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
3 अक्टूबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 2.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं फुकरे ने 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। कंगना रनोट की चंद्रमुखी 2 ने 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही किया। इसी के साथ फुकरे 3 का कुल कलेक्शन 59 करोड़ रुपए हो चुका है।
2 अक्टूबर को मिला था फायदा फिर आई गिरावट
फिल्म जवान को 26वें दिन, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नेशनल हॉलिडे का फायदा मिला था। 26वें दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ कमाए, जबकि 27वें दिन कमाई घटकर महज 2.50 करोड़ हो गई। इसी के साथ फिल्म का कुल इंडियन कलेक्शन 614 करोड़ हो चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1090 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है।
RRR का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी जवान
कलेक्शन धीमा पड़ने से ये साफ है कि अब जवान टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों में जगह नहीं बना सकेगी। फिलहाल टॉप 3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में दंगल, बाहुबली2, RRR हैं। फिल्म RRR का इंडियन कलेक्शन 772 करोड़ रुपए है, जबकि जवान फिलहाल सिर्फ 614 ही कमा सकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो RRR का कलेक्शन 1316 रुपए और जवान का 1090 करोड़ रुपए है।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है जवान
भले ही जवान भारत की टॉप- 3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में जगह बनाने से चूक गई है, हालांकि ये 1090 करोड़ कमाई कर भारत में दंगल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है।
2023 की सबसे बड़ी हिट
फिल्म जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान की पठान 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी। हालांकि जवान ने रिलीज के महज 25 दिनों में ही इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दंगल अब भी टॉप पर
जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1090 करोड़ रुपए हो चुका है। इसी के साथ ये वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मुताबिक 1968 करोड़ के साथ दंगल अब भी पहले नंबर पर है। तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान है, जिसका कलेक्शन 1050 करोड़ रुपए है।